दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सावधान! लॉकडाउन में मटरगश्ती करने वालों पर नोएडा पुलिस कस रही शिकंजा - लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन

कोरोना से बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर मटरगश्ती करने वालों पर नोएडा पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस अब ऐसे लोगों के वाहनों का चालान काट रही है और इन्हें अपने ढंग से सैनिटाइज करवा कर घर भेज रही है.

noida police taking actions against lockdown violators
मटरगश्ती करने वालों पर नोएडा पुलिस कस रही शिकंजा

By

Published : Apr 20, 2020, 10:10 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोविड-19 महामारी के संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया है. लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन करते हुए घरों से मटरगश्ती करने सड़कों और बाजारों में निकल रहे हैं. जिन पर नकेल कसने के लिए नोएडा पुलिस पकड़े जाने पर अपने तरीके से सैनिटाइज करने का काम कर रही है. वहीं वाहन से अगर मटरगश्ती कर रहे हैं, तो वाहन के भी चालान काटे जा रहे हैं. आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी से गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 97 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

नोएडा पुलिस कस रही शिकंजा
पुलिस ने पढ़ाया लोगों को लॉकडाउन का पाठ
नोएडा में जिन जगहों पर कोरोना वायरस से पॉजिटिव या संदेह के आधार पर लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. उन जगहों को पुलिस ने हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. उसके आसपास के क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों को भी सोशल डिस्टेंस और घरों से न निकलने की हिदायत प्रतिदिन दी जा रही है. पर कुछ ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. उन्हें पुलिस सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का ऐसा पाठ पढ़ा रही कि वह पूरी तरह से सैनिटाइज होकर अपने घर को जा रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
कोरोना वायरस में जहां शासन और प्रशासन सभी लोगों से इस महामारी को दूर भगाने के लिए घरों से बाहर ना निकलने और निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने की अपील कर रहा है, ताकि कोरोना की बढ़ती चेन को तोड़ा जा सके. वहीं नोएडा के गांव और स्लम बस्तियों के साथ ही सेक्टर-8, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-5, और हरौला सहित कई अन्य जगहों की झुग्गियों में रहने वाले लोग लॉकडाउन और दिए गए सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details