नई दिल्ली/नोएडा: 26 मार्च को ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव के जंगल में कुछ दोस्तों ने एक दोस्त को आग लगा कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसके सभी दोस्त मौके से फरार हो गए. घटना की जांच करते हुए पुलिस ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
बता दें, इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने में पुलिस को पांच दिन का समय लगा. मृतक अपने दोस्तों को चोरी की वारदात को अंजाम देने से रोक रहा था जो उनको नागवार था. नाराज दोस्तों ने दोस्त को रास्ते से हटा दिया गया.
दोस्तों ने ही की दोस्त की हत्या, शव को लगाया आग, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस बता दें कि आरोपी अमन अपने दोस्तों के साथ मिलकर बंद फैक्ट्रियों/ कंपनियों में चोरी करता था. दोस्त को शक था कि मृतक विवेक जिला बदायूं का रहने वाला था. पुलिस को चोरी करने की खबर देता है. इसी कारण 26 मार्च की रात्री 8.30 बजे अपाचे व स्पलेन्डर मोटरसाइकिल पर घुमाने के लिए बोलकर आरोपियों ने उसे ले जाकर हत्या कर शव को जलपुरा गांव के जंगल में पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डाल कर जला दिया. जिसके सम्बन्ध में थाना पर धारा 302/201 आईपीसी पंजीकृत है. मृतक विवेक के शव की शिनाख्त उसकी माता व पिता द्वारा 29 मार्च को की गई. सेंट्रल जोन एडिशनल डीसीपी इलामारन जी ने बताया कि चारों दोस्त बंद घरों और बंद फैक्ट्रियों को निशाना बनाते थे. चोरी कर लाखों रुपए के माल कबाड़ी को बेचते थे. विवेक लगातार अपने दोस्तों को सुधारने की कोशिश में लगा हुआ था, जो हत्या करने वाले दोस्तों को नागवार था. पुलिस ने चारों आरोपी के साथ मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जेल भेज दिया. वहीं फरार पांचवे आरोपी की तलाश में जारी है. उन्होने बताया कि फारुक पुत्र रहीस निवासी ग्राम धनौली थाना बिल्सी जिला बदायू ,आकाश पुत्र नीरज निवासी पचोकरा टूण्डला थाना जिला फिरोजाबाद, संजय पुत्र हेमराज और मोहन पुत्र अवधेश निवासी ग्राम भिखरा थाना विधूना जिला औरैया को सुत्याना कट से गिरफ्तार किए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप