नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के फेज 2 में वर्षों से मालिक का विश्वास जीतने वाले ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. थाना फेज-2 पुलिस ने सर्जिकल सामान बनाने वाली कंपनी में हुई 15 लाख रुपये चोरी का खुलासा करते हुए कंपनी के एक कर्मचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के 12 लाख 41 हजार रुपये नकद और तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद किया है.
15 लाख की चोरी का हुआ खुलासा विश्वासपात्र ने दिया वारदात को अंजाम
थाना फेज 2 पुलिस के साथ खड़े सुभाष हल्दर, सामल हल्दर, तापस, सिकन्दर, गोविन्दा हल्दर को मैट्रो पिलर नम्बर 215 के सामने से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी के 12 लाख 41 हजार रुपये नकद व 1 तमंचा 315 बोर व एक चाकू बरामद हुआ है. इन लोगों द्वारा थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 80 में स्थित एक सर्जिकल सामान बनाने वाली कंपनी में 29 जनवरी की रात को सैलरी बांटने के रखे गए 15 लाख रुपये चोरी हो गये थे. पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और तफ्तीश के आधार पर घटना की जांच कर कंपनी के कर्मचारी सुभाष हल्दर के साथ सामल हल्दर, तापस और गोविंदा हल्दर को गिरफ्तार किया गया.
क्या बोले एडिशनल डीसीपी क्राइम
चोरी के आरोपियों के संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी क्राइम इलारमन ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सुभाष हल्दर सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में 12 साल से काम कर रहा था और वह कंपनी के मालिक का विश्वास पात्र व्यक्ति था. उसने ही चोरी की साजिश रची. इसमें अपने परिचितों को शामिल किया था. 29 जनवरी की रात को सैलरी बांटने को रखे गए 15 लाख रुपये चोरी कर लिए थे. सीसीटीवी फुटेज और जांच के दौरान सुभाष की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली. पुलिस ने उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है.