नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का 24 घंटे में ही खुलासा करते हए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा महिला की हत्या करने वाले के कब्जे से आला कत्ल बरामद किया है.
नोएडा के थाना सेक्टर-24 के V-72, सेक्टर-12 के मकान में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या का खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मृतका के भाई ने धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात का मामला पंजीकृत कराया था, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम के माध्यम से महज 24 घंटे के अंदर घटना का अनावरण कर दिया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
24 घंटे में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा ये भी पढ़ें:नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हत्या से हड़कंप
नोएडा पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त की पहचान शेर बहादुर थापा के रूप में हुई है जो मूलत: नेपाल का रहने वाला है. आरोपी को नोएडा के एच ब्लॉक मदर डेयरी के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया है. वहीं इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि मृतका और अभियुक्त दोनों एक ही फर्म में कार्यरत थे. दोनों के बीच पैसे के लेन-देन का विवाद था. पांच/छह फरवरी की रात में अभियुक्त मृतका के घर पर अपना पैसा मांगने आया था, तभी दोनों के बीच विवाद हुआ और अभियुक्त शेर बहादुर थाना ने मृतका के सिर पर कुकर से वार कर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. डीसीपी का कहना है कि टेक्नीकल सपोर्ट टीम और सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्त की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप