नई दिल्ली/नोएडा: कानपुर में हुई अपहरण की घटना के साथ ही कई अन्य घटनाओं के बाद से अपहरण शब्द सुनते ही यूपी पुलिस के कान खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सरफाबाद से आया. जहां दो साल के एक बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया.
1 घंटे में अपहृत बच्चा बरामद सकुशल किया बरामद
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जिस नंबर से फोन आया था उसे ट्रेस करते हुए बच्चे को थाना क्षेत्र के सेक्टर 71 के पास से सकुशल बरामद कर लिया. वहीं बता दें कि सरफाबाद में घर के पास खेलते समय एक 2 वर्ष का बच्चा अचानक गायब हो गया. परिजनों का दावा है कि कुछ देर बाद ही उन्हें एक अपहरणकर्ता का फोन आया कि तुम्हारे बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद उन्होंने थाना 49 पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 1 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.
हालांकि पुलिस अपहरणकर्ताओं को नहीं पकड़ पाई. फिलहाल बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ लिया जाएगा. परिजनों ने बताया कि बच्चे के गायब होने के बाद सुल्तान नाम के व्यक्ति का फोन आया और वो बोला कि तुम्हारा बच्चा मेरे पास है इसको ले जाओ वरना इसको मार दूंगा, हालांकि उसने पैसे की मांग नहीं की थी.
डीसीपी संकल्प शर्मा ने दी जानकारी
बच्चे के अपहरण के संबंध में डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि दोपहर में उन्हें 49 थाना क्षेत्र के सरफाबाद से 2 वर्ष के बच्चे के अपहरण की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को महज 1 घंटे में सेक्टर 71 के पास से बरामद कर लिया. अब पुलिस अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी है.