दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर टीम के साथ ग्राउंड पर उतरे - गौतमबुद्ध नगर पुलिस

जनपद गौतमबुद्ध नगर में आगामी त्योहारों को देखते हुए ड्रोन कैमरे की मदद लेने का फैसला लिया है. साथ ही पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह खुद ग्राउंड जीरो पर जा रहे हैं और इंतजामों का जायजा ले रहे हैं.

noida police prepares for festivals and using drone
नोएडा पुलिस त्यौहार

By

Published : Nov 7, 2020, 7:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःगौतम बुद्ध नगर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा में कोई चुक ना हो, इस लेकर खुद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह भी चुस्त दरुस्त नजर आ रहे हैं. दरअसल, सुरक्षा व्यावस्था का जायजा ने लेने के लिए कमिश्नर खुद सेक्टर 8 की मस्जिद, निठारी एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचे. वहीं कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कमिश्नर आलोक सिंह ने संभाली कमान

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी

बता दें कित्योहारों के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. इसी बीच कमिश्नर आलोक सिंह खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंच रहे हैं और सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. कमिश्नर के साथ डीसीपी राजेश, एडीसीपी रणविजय सिंह और पुलिस टीम भी मौजूद रहते हैं.

इस दौरान पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों पर पूरे जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सरकार की मंशा के अनुरूप कायम रहे. इसके लिए संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में शरारती तत्वों पर ड्रोन कैमरे से गहनता के साथ निगरानी बना कर रखी जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि सभी पुलिस अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सघन भ्रमण सुनिश्चित करेंगे. साथ ही छोटी से छोटी घटनाओं को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सघन चेकिंग अभियान भी संचालित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details