नई दिल्ली/नोएडा : आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of Independence) के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) द्वारा पिंक तिरंगा रैली (Pink Tiranga Rally) का आयोजन किया गया. इस मौके पर अधिकारियों ने पब्लिक के साथ देश भक्ति गीत पर नृत्य किया गया.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत-महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, चाइना कट मार्केट व आसपास की अन्य जगहों पर पिंक रैली का आयोजन किया गया. महिलाओं की सहायता हेतु बनाये गये इन पिंक बूथों पर पुलिस अधिकारीगण व महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एकत्र होकर एक खास उत्सव मनाया गया.
पिंक रैली में महिला सुरक्षा इकाई व स्वयं सिद्धा टीम की लगभग 300 महिला पुलिसकर्मियों द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर घनी व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व मुख्य बाजारों में पिंक वाहनों व पैट्रोलिंग वाहनों से रूट मार्च किया गया और महिलाओं के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करने की कोशिश की गयी. पिंक रैली कार्यक्रम में डीसीपी महिला सुरक्षा मीनाक्षी कात्यायन, एडीसीपी महिला सुरक्षा अंकिता शर्मा, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेद्वी, एसीपी रजनीश वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे.