नई दिल्ली/नोएडा : थाना फेस थर्ड पुलिस ने थाना क्षेत्र के परथला गोल चक्कर के पास से चैकिंग के दौरान 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 57 हजार रुपये से ज्यादा नकदी, 28 मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है. इस गैंग के सरगना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिस पर करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं.
नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, 28 मोबाइल भी बरामद - noida crime news
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चारों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इस गैंग का सरगना सन्नी है, जिसके ऊपर करीब अलग-अलग थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं. गैंग के अन्य सदस्यों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई रही है.
![नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, 28 मोबाइल भी बरामद Noida police phase 3 police caught thief gang](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7729962-thumbnail-3x2-noida.jpg)
Noida police phase 3 police caught thief gang
नोएडा थाना फेस 3 पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग
एनसीआर में करते थे लूटपाट
लुटेरों के पास से पुलिस ने 57 हजार 200 रुपये नकद, चोरी के 28 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा 12 बोर, 3 जिंदा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर और दो चाकू भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में सन्नी धामा पुत्र सूरज धामा, सूरज शर्मा, अरुण कुमार पुत्र देवीराम और सोनू उर्फ रितिक पुत्र अनिल कुमार राघव शामिल हैं. ये सभी एनसीआर क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.