नई दिल्ली/नोएडा :कोरोना काल में हर दिन मानवीय संवेदनाओं की नई परिभाषाएं लिखी जा रही हैं. कोरोना मरीजों के शवों को कहीं कंधा नसीब नहीं हो रहा तो कहीं श्मशान तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं है.
कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह देखा गया है कि खुद परिवार के लोग भी अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने से कतरा रहे हैं. ऐसे में एनसीआर के कई इलाकों से पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है.
हाल में नोएडा पुलिस का मानवीय चेहरा जब सामने आया जब सेक्टर 19 निवासी एक 52 वर्षीय कोविड-19 संक्रमित मरीज की मौत होने पर पुलिस ने उसकी आखिरी यात्रा में कंधा देने के साथ मृतक की नाबालिक बच्ची और पत्नी के साथ सेक्टर-94 स्थित श्मशान घाट पर दाह संस्कार करवाया.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सेक्टर 19 में पश्चिम बंगाल के रहने वाले 52 वर्षीय अपने परिवार के साथ रहते थे जहां उनकी एक 14 साल की नाबालिक बच्ची और पत्नी साथ में रहते थे.
मौत के बाद सभी ने पीछे हटा लिए कदम