नई दिल्ली/नोएडा:स्वतंत्रता दिवस पर गौतमबुद्ध नगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी सड़कों पर मुस्तैद है. पुलिस कमिश्नर से लेकर थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज जगह जगह पर चेकिंग करते दिखाई दिए. महत्वपूर्ण स्थानों पर ज्वाइंट सीपी से लेकर डीसीपी तक खुद खड़े होकर वाहनों को चेक करने में लगे हुए हैं. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने समस्त पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर रखा है. पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. वहीं, सभी महत्वपूर्ण सीसीटीवी कैमरे को भी समय-समय पर चेक किया जा रहा है.
पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सभी चेक प्वाइंट पर बैरियर लगाकर गैर जनपदो से कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करने के लिये, किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिये तैयार रहने को कहा है. सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मॉल, मेट्रो स्टेशन ,बस अड्डे, पेट्रोल पंप, बाजार, होटल,गेस्ट हाउस आदि की सघनता से चैकिंग की जा रही है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी होने पर उससे पूछताछ की जा रही है. देखा जाए तो खासकर दिल्ली से सटे नोएडा के बॉर्डर पर पुलिस हर वाहन को सघनता से चेक करने में लगी हुई है. चाहे वह नोएडा में प्रवेश कर रहे हो या नोएडा से जा रहे हो.