नई दिल्ली/नोएडा:बड़े शहरों में किसी के पास इतना वक्त नहीं है जो किसी से उसका हालचाल पूछ लें. ऐसे में नोएडा पुलिस ने उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए, जो किसी कारणवश अकेले रहते हैं, की अभिभावक के रूप में सामने आई है. नोएडा पुलिस ने ऐसे सीनियर सिटीजन को चिह्नित किया और उनके घर जाकर उनके दुख दर्ज को जाना और उन्हें दूर करने का प्रयास भी किया. इसके लिए नोएडा पुलिस एक डाटा भी तैयार कर रही है जिससे समय-समय पर उनसे फोन के माध्यम से उनकी कुशलता पूछी जा सके.
पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर आलोक सिंह के निर्देश पर नोएडा पुलिस ने 'सवेरा' योजना के अंतर्गत नियुक्त पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों और सीनियर सिटजन का हालचाल जाना. पुलिस ने उन्हें अपने-अपने नबंर और पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी दिया जिससे किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत संपर्क किया जा सके.
ये भी पढ़ें: बुजुर्गों का ख्याल रखेगी नोएडा पुलिस, बस करना होगा रजिस्ट्रेशन
दरअसल, आम नागरिकों जिनमें विशेषत: बुजुर्गों जो अपने बच्चों से किन्हीं कारणों से अलग रह रहे हैं उनकी सुरक्षा व परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने 'सवेरा' योजना चलाया है. इस योजना के तहत थानों में तैनात पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूमकर सीनियर सिटीजनों का हालचाल पूछती है और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी जुटाती है. कोई भी समस्या या परेशानी होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा जाता है. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने उन्हें पुलिस सहायता नंबर और अपना संपर्क नंबर साझा किया गया है.