नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध व असुरक्षित बिल्डिंगों को गिराने का आदेश जारी किया था. उसके बाद शाहबेरी के फ्लैट खरीददारों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने मंगलवार को प्रदर्शन किया. खरीददारों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर प्राधिकरण के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे, तभी पुलिस ने खरीददारों पर लाठीचार्ज कर दिया.
खरीददारों का डबल नुकसान
बिल्डिंग गिराने के आदेश पर खरीददारों का गुस्सा भड़का हुआ है. लोगों का कहना है कि जब बिल्डरों ने बिल्डिंग बनाई तब कार्रवाई नहीं हुई, जब वो उसे बेच दिया तो अब बिल्डिंग गिराने का आदेश आया है. खरीददारों के हाथ से तो घर में जाएगी और बैंकों को लोन भी देना पड़ेगा जो इस फ्लैट को खरीदने के लिए लिया गया है. इसी को लेकर सैकड़ों खरीददारों ने गेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया. जिसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने खरीददारों पर जमकर लाठी चार्ज किया.