नई दिल्ली/नोएडा :दिल्ली-एनसीआर में अक्सर बाइक सवार चाइनीज मांझा के शिकार होने की खबरें सामने आती रहती है. बाइक सवार चाइनीज मांझे से कैसे बचें, इसके लिए नोएडा पुलिस ने बेहतरीन पहल की है. नोएडा पुलिस रेड लाइट से लेकर बाजार तक बाइक सवार लोगों को रोककर उन्हें चाइनीज मांझा से बचने के उपाय बता रहे हैं. ताकि वह हादसे का शिकार न हो सके.
नोएडा पुलिस बाइक सवारों को चाइनीज मांझा से बचने के बता रहे उपाय - नोएडा पुलिस
अगस्त का महीना आते ही पतंगबाजी शुरू हो जाती है. अगर बात पतंगबाजी की हो तो मांझा का जिक्र आना वाजिब है. जैसे ही पतंगबाजी का मौसम शुरू होता है चाइनीज मांझा अपना कहर दिखाना शुरू कर देता है. लेकिन इस बार नोएडा पुलिस बाइक सवार लोगों को रोककर उन्हें चाइनीज मांझा से बचने के उपाय बता रहे हैं.
नोएडा पुलिस हाथ में पतंग और मांझा लेकर लोगों को उसके प्रभाव के संबंध में पहले जानकारी देते हैं. फिर उससे बचने के तरीके बताते हैं. नोएडा पुलिस बाइक सवार लोगों को गले में रुमाल, गमछा या अन्य किसी प्रकार का कपड़ा लपेट कर बाइक चलाने की सलाह दे रहे हैं. ताकि गले में मांझा के फंसने के बाद उसका असर गले पर कम पड़े और लोग सुरक्षित रहे. हादसे का शिकार न हो पाए. पुलिस ज्यादातर लोगों को अपने सामने गले में कपड़े लगाने का अनुरोध भी कर रही है.
बता दें कि दिल्ली के पश्चिमी जिले के अलग-अलग थाना इलाके में चाइनीज मांझा बेचने वाले 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं चाइनीज मांझे के 182 रोल भी बरामद किया गया था. पुलिस की यह कार्रवाई हाल के दिनों में चाइनीज मांझे से हुए कुछ हादसे के बाद शुरू हुई है. दिल्ली के हर एक जिले में इन दिनों चाइनीज मांझा को लेकर पुलिस सख्ती दिखा रही है और वेस्ट जिला पुलिस की तरफ से भी चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.