दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हादसा या हत्या, इस्कॉन टेंपल के पास हुए हादसे की जांच में जुटी पुलिस - नोएडा क्राइम न्यूज

नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र की पुलिस इस्कॉन टेंपल के पास हुए हादसे की जांच में जुटी है. हैरानी की बात ये है कि पुलिस को एक युवक के हादसे की सूचना मिली, लेकिन जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत का खुलासा हुआ.

noida police investigating accident case
हादसा या हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Oct 29, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लागू हुए कमिश्नरी सिस्टम का नोएडा में अपराधी माखौल उड़ा रहे हैं. माखौल इस कदर कि पुलिस को एक युवक के हादसे की सूचना मिलती है और फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये पता चलता है कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है.

हादसा या हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड से इस्कॉन मंदिर की तरफ उतरते समय मोटरसाइकिल पर सवार कमल शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी निठारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी. जिसे लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि गोली लगने से युवक की मौत हुई.

48 घंटे में गिरफ्तारी, 20 लाख मुआवजे का आश्वासन

परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वो धरने पर बैठ गए. नोएडा सेक्टर 31/25 के चौराहे पर शव रखकर परिजन न्याय की मांग करने लगे. परिजनों का हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने 48 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी और 20 लाख रुपये मुआवजे का आश्वासन दिया. अब देखना ये होगा कि सांसद महोदय के आश्वासन के मुताबिक पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details