दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस ने जनता को बांटे मास्क, सैनेटाइजर से हाथ भी साफ करवाए - नोएडा में जनता कर्फयू

गौतमबुद्ध नगर में अब तक कोरोना वायरस के 5 केस सामने आ चुके हैं. इसलिए पूरे जिले में स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स तैनात की गई है. टीम कोरोना से संबंधित जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वायरस से प्रभावित व्यक्ति को ऑब्जरवेशन में लेकर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द कर रही है.

noida police initiative for corona virus and publice curfew
नोएडा में पुलिस ने जनता को बांटे मास्क

By

Published : Mar 21, 2020, 8:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोवल कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए और प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरे जिला में लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. पुलिस विभाग के आला अधिकारी भीड़ वाली जगहों पर जाकर स्वयं सैनिटाइजर से लोगों के हाथ धुलवा रहे हैं. साथ ही लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में घर से ना निकलें अगर कोई अति आवश्यक कार्य नहीं है तो. पुलिस विभाग स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स को भी साथ लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट



लोगों को प्रोत्साहित कर रही पुलिस
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से कोरोना वायरस से बचने के लिए 22 मार्च को घर से न निकलने का अनुरोध किया है. इसलिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी लोगों को कोरोना से बचने की सलाह देने के साथ कि प्रधानमंत्री के आह्वान हो अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.



पुलिस ने बांटे मास्क
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने और सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए नोएडा पुलिस लोगों को आज नोएडा का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर 18 के भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को मास्क भी बांटे. साथ ही आग्रह किया कि जनता कर्फ्यू के दिन अति आवश्यक ना हो तो घरों से बाहर ना निकलें.



नोएडा में लगाई गई एसडीआरएफ
गौतमबुद्ध नगर में अब तक कोरोना वायरस के 5 केस सामने आ चुके हैं. इसिलए पूरे जिले में स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स तैनात की गई है. टीम कोरोना से संबंधित जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वायरस से प्रभावित व्यक्ति को ऑब्जरवेशन में लेकर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द कर रही है.


क्या कह रहे अधिकारी
पुलिस के इस अभियान के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के साथ ही कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. जनता कर्फ्यू का किसी के द्वारा उल्लंघन किया गया या माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details