नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में कमिश्नरी प्रणाली बन चुकी है. गौरतलब है कि उसके बावजूद भी गौतमबुद्ध नगर जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चंद रोज पहले थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 में एक ज्वेलर्स को गोली मारकर उसे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.
इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए नोएडा के सेक्टर 18 के सभी ज्वेलर्स के साथ बैठक की. मीटिंग में उनकी समस्याएं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. चर्चा के बाद पुलिस ने बैठक में उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.
पुलिस ने ज्वेलर्स के साथ की बैठक
सेक्टर 18 को नोएडा का कनॉट प्लेस कहा जाता है. सेक्टर 18 में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और ज्वेलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को पुलिस के सामने रखा और पुलिस ने उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया.
व्यापारियों ने पुलिस के सामने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और रेहड़ी पटरी की समस्याओं को पुलिस के सामने रखा. व्यापारियों ने कहा कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पुलिस की पेट्रोलिंग बहुत ज्यादा नहीं है.
वहीं पार्किंग की समस्या होने से भीड़-भाड़ बढ़ जाती है और रेहड़ी पटरी वालों के पास अपराधी खड़े हो जाते हैं. इससे वारदात होने की पूरी संभावना रहती है. इन्हें दूर किया जाए.