दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार - दूसरा आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने दो हत्याकांडों का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों को पुलिस ने नोएडा से पकड़ा है. जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.

noida-police-got-big-success-three-accused-of-two-murders-arrested
noida-police-got-big-success-three-accused-of-two-murders-arrested

By

Published : Feb 3, 2022, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो हत्याओं का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों को पुलिस ने नोएडा से पकड़ा है. जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही थाना सेक्टर 39 पुलिस ने हत्या के बाद लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है.




थाना सेक्टर 39 पुलिस व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी आफताब खान को आसनसोल से गिरफ्तार किया गया है. दूसरा आरोपी सूरजपुर से पकड़ा गया है. आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कानों को ढकने वाली सफेद रंग की पट्टी व पत्थर व मृतक राजेश का आधार कार्ड बरामद हुआ है.

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या में वांछित अभियुक्त हनी पुत्र सरजीत निवासी ग्राम नूरपुर थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़ उम्र 23 वर्ष और प्रवीन पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम नूरपुर थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़ उम्र 24 वर्ष को ग्राम गुलिस्तानपुर के पास से गिरफ्तार किया है.

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच जारी
20 जनवरी को पैसे के लेन-देन को लेकर अपने मित्र की हत्या कर दी थी. इसके बाद में उसके कमरे पर रखा लैपटाप व मोबाइल लूट लिया था. लूट के बाद कमरे में ताला लगा दिया था. एक आरोपी वारदात के बाद पश्चिम बंगाल के आसनसोल चला गया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ हत्या, लूट और साजिश समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दोनों को जेल भेज दिया है.

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details