नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल की लूटी हुई स्कार्पियो कार को बरामद कर लिया है. एक बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने प्रोत्साहन के रूप में बीटा-2 थाना पुलिस को एक लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है. वहीं रिटायर्ड कर्नल ने भी नोएडा पुलिस की प्रशंसा की है.
पुलिस ने स्कॉर्पियो बरामद की 'पुलिस ने करके दिखा दिया'
लूट की कार मिलने पर रिटायर्ड कर्नल अतुल प्रताप सिंह ने यूपी पुलिस को सबसे तेज पुलिस बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने कार्य किया है. वो सराहनीय है. गाड़ी वापस मिलना सपने जैसा है. मुझे विश्वास भी नहीं था कि कभी मेरी गाड़ी वापस मिलेगी, पर पुलिस ने करके दिखा दिया.
पुलिस की जमकर की तारीफ
पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को बरामद कर लिया. जिसको लेकर मैं यूपी पुलिस की बार-बार प्रशंसा करता हूं. उन्होंने खासकर बीटा-2 थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय और एडीसीपी रणविजय की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा की मैने बॉर्डर पर 5 गोलियां खाई है. उन्होंने बताया कि उनकी एफआईआर भी खुद इंस्पेक्टर घर देने आये थे.
क्या है मामला
आप को बता दें कि 26 जनवरी को रिटायर्ड कर्नल अतुल प्रताप सिंह अपनी बेटी के साथ आ रहे थे. उस दौरान ब्रेजा कार सवार बदमाश बंदूक की नोक पर स्कार्पियो कार को लूट कर फरार हो गए थे.
नोएडा कमिश्नर ने इनाम की घोषणा की
रिटायर्ड कर्नल की स्कार्पियो कार लूट मामले में थाना पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित होकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पूरी टीम को एक लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की है.