दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: मुकदमों के जल्द निवारण के लिए पुलिस ने बनाई विशेष टीम - कमिश्नर आलोक

मुकदमों के जल्द से निवारण के लिए नोएडा पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है. इसका उद्देश्य पब्लिक को समय पर सहायता मुहैया कराना है. टीम का नेतृत्व थाने के एसएसआई करेंगे.

Noida police formed special team for early redressal of cases
नोएडा पुलिस

By

Published : Feb 29, 2020, 8:03 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः शहर में आए दिन हो रहे अपराध, पब्लिक की मदद और मुकदमों की विवेचना के लिए नोएडा पुलिस ने विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसके लिए कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर पूरे जिले के सभी थानों पर विवेचना टीम बनाई गई है.

पुलिस ने विशेष अभियान की शुरुआत की

इस कवायद का उद्देश्य है कि लोगों को समय से पुलिस की मदद मिले और लंबित विवेचनाओं का निस्तारण समय से हो सके, ताकि ज्यादा से ज्यादा केस खत्म हो जाए. टीम का नेतृत्व थाने के एसएसआई को दिया गया है, जिनकी निगरानी में पूरी टीम काम करेगी

12 जवान होंगे टीम में

इस टीम में 12 सदस्य होंगे और महिला-पुरुष दोनों कमान संभालेंगे. टीम में तीन सब इंस्पेक्टर होंगे और हर सब इंस्पेक्टर के साथ तीन पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. टीम में एक हेड कॉन्सटेबल, एक महिला कॉन्सटेबल और एक कॉन्सटेबल भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details