नई दिल्ली/ नोएडा :उत्तर प्रदेश मेंआगामी पंचायती चुनाव को मद्देनजर रखते हुए नोएडा के सेंट्रल जोन और जोन थर्ड में उच्च अधिकारी और पीएसी बल ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. साथ ही अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. यह फ्लैग मार्च पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर किए गए हैं.
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च ये भी पढ़ें :मेडिकल व हेल्थ केयर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार
एडिशनल सीपी लव कुमार ने बताया कि चुनाव और चुनाव से पूर्व किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द और चुनाव में गड़बड़ी न की जा सके इसे मध्य नजर रखते हुए यह फ्लैग मार्च निकाला गया. खासकर उन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च पुलिस द्वारा किया जा रहा है , जिन क्षेत्रों में अपराधिक प्रवृति के लोग रहते हैं और चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं. उन्हें चिन्हित भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :2 साइबर ठग गिरफ्तार, ठगी के शिकार लोगों को इंसाफ दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
पुलिस किसी भी हाल में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों की मनसा को तोड़ने का प्रयास करने में लगी हुई है.