दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: भारी ठंड और खुले आसमान के बीच ड्यूटी कर रही नोएडा पुलिस - भारतीय किसान यूनियन भानु

किसान आंदोलन के चलते गौतमबुद्ध नगर जिले में चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा पुलिस 12 घंटे कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे ड्यूटी में लगी हुई है.

Noida Police doing duty in cold open sky
खुले आसमान में ठंड को बर्दाश्त करते ड्यूटी कर रही नोएडा पुलिस

By

Published : Dec 10, 2020, 2:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस सप्ताह भर से चिल्ला बॉर्डर पर ड्यूटी में लगी हुई है. चिल्ला बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है जहां पुलिस वालों की ड्यूटी लगी हुई है. चिल्ला बॉर्डर पर दोनो तरफ घने जंगल होने के कारण रात में ठंड काफी बढ़ जाती है.

चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा पुलिस

नहीं है कोई व्यवस्था

नोएडा पुलिस किसानों के धरने के आसपास खुले आसमान में ड्यूटी करने में लगी हुई है. वहीं ठंड से बचने के लिए ना ही कोई अलाव और ना किसी टेंट की व्यवस्था है. दूसरी तरफ किसान जमीन पर कालीन और ठंड से बचने के लिए रजाई गद्दे की भी व्यवस्था किए हैं. साथ ही उन्होंने टेंट तक लगा रखा है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस भी अपने पुलिसकर्मियों को ठंड से बचाने के लिए व्यवस्था कर रखी है. लेकिन नोएडा पुलिस खुले आसमान में ड्यूटी करने को मजबूर है. मौके पर अधिकारी आते हैं दिशा निर्देश देकर चले जाते हैं. पुलिसकर्मी किस तरह से ठंडे में ड्यूटी कर रहे हैं. इस पर कोई ध्यान नहीं देता है. इसके साथ ही खाने से लेकर पीने के पानी तक की समुचित व्यवस्था नहीं है.

खुले आसमान में ठंड को बर्दाश्त करते ड्यूटी कर रही नोएडा पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details