दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में बढ़ रहा कोरोना, पुलिस ने बांटे मास्क - प्रदेश में मास्क लगन किया अनिवार्य

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को गौतमबुद्ध नगर सहित अन्य कई जनपदों में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है, जिसके तहत नोएडा पुलिस लोगों में मास्क वितरित कर रही है.

नोएडा पुलिस ने लोगों को बांटे मास्क
नोएडा पुलिस ने लोगों को बांटे मास्क

By

Published : Apr 20, 2022, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश की हाइटेक सिटी नोएडा में रोजाना कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसमें खासतौर से देखा जाए तो 18 साल से कम के बच्चों में कोरोना की बढ़ती संख्या ज्यादा है. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया है. शासन के इस आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस प्रशासन भी अपनी कमर कसते हुए गांधीगिरी के माध्यम से लोगों को मास्क वितरित करने के काम में लग गई है.

कोविड-19 महामारी को लेकर शासन द्वारा कड़े निर्देश जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के सात जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इन जिलों में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या है. आदेश के बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई है. नोएडा पुलिस सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले जगहों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को हिदायत देते हुए मास्क बांट रही है. पुलिस खासतौर से उन लोगों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं जो गैर जनपद या राज्य से नोएडा में प्रवेश कर रहे हैं. शासन के आदेश का पालन जमीन स्तर पर गौतमबुद्ध नगर जनपद के तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में किया जा रहा है.

नोएडा पुलिस ने लोगों को बांटे मास्क
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को आदेश जारी किया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ सहित 5 जनपदों में घर से निकलने वाले हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, जिसका पालन जनपद में तैनात सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें खासतौर से पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details