नोएडा: नोएडा इलाके में एक गिरोह विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे. नोएडा के थाना सेक्टर 113 और आईटी सेल के माध्यम से गिरोह के 10 लोगों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सबसे पहले सेक्टर 70 थाना फेज-3 के पास से आरोपी पवन को गिरफ्तार किया. उसके निशानदेही पर मयूर विहार फेस-1 से 9 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनके कब्जे से करीब पौने सात लाख नगद बरामद किया गया.
पकड़े गए आरोपी दिल्ली के मयूर विहार फेस वन में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर लोगों का डाटा लेकर धोखाधड़ी करते थे. नोएडा के सेक्टर 75 निवासी नरेंद्र शिंदे ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया और गिरोह से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन कुमार, जितेश कुमार रामकिशन, दीपेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, तेजपाल सिंह, रोहित कुमार, सुभाष चंद्र और रामकृष्ण सिंह के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक गाड़ी, 674000 नगद, 17 मोबाइल और सात लैपटॉप बरामद किया है. इन पर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने का आरोप है. ठगी का अंजाम देने के लिए आरोपियों ने एक कॉल सेंटर भी खोल रखा था, जिसके माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा था. शिकायतकर्ता नरेंद्र शिंदे ने आरोपियो के खिलाफ धोखधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया था. उनसे सिंगापुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये लिए गए थे.