नई दिल्ली/नोएडा: 3 माह पूर्व नोएडा सेक्टर 46 फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 99 के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक विदेशी कैमरा, दूरबीन, घड़ी, 125 ग्राम सोना, विदेशी सिक्के, स्कूटी, इनोवा कार, बाइक, 90000 नगद सहित अन्य सामान बरामद
किया है.
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 के एक फ्लैट में 9 मई को चोरी हो गई. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया और चोरी के सामानों की लिस्ट दी. पुलिस मामले में लगातार तफ्तीश कर रही थी लेकिन उसके हाथ खाली थे. 3 महीने बाद पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से अहम सुराग हाथ लगे. उस पर काम करते हुए गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी राजू मंडल उर्फ रॉकी पुत्र रूद्र देव मंडल और जिला हरदोई निवासी सचिन पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है.