नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर -49 (Noida police station Sector 49) में पुलिस ने देह व्यापार (prostitution) के आरोप में तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है. वहीं, इस गैंग की सरगना भागने में सफल रही, जिसको पुलिस तलाश कर रही है. पूछताछ के दौरान हिरासत में ली गई तीनों लड़कियों ने बताया कि सेक्टर-73 स्थित एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में एक महिला द्वारा देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा था. लड़कियों की गरीबी और मजबूरी का फायदा उठाकर महिला द्वारा तीनों को डरा धमका कर इस धंधे में जबरन लाया गया था.
सेक्टर-49 पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सेक्टर-73 स्थित एक ब्यूटी पार्लर में ऑनलाइन देह व्यापार किया जा रहा है. इस पर नोएडा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ए स्क्वायर मॉल सेंटर (A Square Mall Center) में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश कर, मौके से तीन लड़कियों को सकुशल छुड़ाया है. मौके से देह व्यापार में प्रयुक्त मोबाइल फोन, हिसाब-किताब का रजिस्टर व फोन नंबर की दो डायरियां बरामद की गई हैं. ब्यूटी पार्लर संचालिका मौके से फरार हो गई है. फरार आरोपी महिला की शिनाख्त सेक्टर-49 निवासी पायल चौहान उर्फ प्रिया के तौर पर हुई है. पीड़ित लड़कियों को फेस-3 स्थित शेल्टर होम (Shelter Home Face Two) भेज दिया गया है.