दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

World Police and Fire Games: नीदरलैंड में नोएडा पुलिस के जवान ने लहराया भारत का परचम - वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स

गगन ने ईटीवी भारत ETV bharat से बातचीत में बताया कि उनका पूरा उद्देश्य गोल्ड जीतने का था, पर इस बार अगर गोल्ड नहीं मिला तो उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और अगले गेम में गोल्ड देश के लिए जरूर जीत कर लाएंगे.

देश का गौरव गगन
देश का गौरव गगन

By

Published : Aug 5, 2022, 9:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में तैनात गगन नाम के कांस्टेबल (Constabl Gagan) ने देश का नाम रोशन किया है. नीदरलैंड में आयोजित किए गए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स (World Police & Fire Games) में बैडमिंटन खेल में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर उत्तर प्रदेश पुलिस और देश का नाम गगन ने प्रकाशित किया है. गगन अपनी सफलता के पीछे उच्च अधिकारियों का सहयोग और अपनी कड़ी मेहनत को मानते हैं.

गगन ने बताया कि दुनिया के 70 देशों के करीब 1000 पुलिसकर्मी इस गेम में भाग लिए थे. कड़ी चुनौतियों के बीच गेम खेलने का मौका मिला. पूरी मेहनत और ताकत के साथ देश का नाम रोशन करने के लिए मैंने गेम को खेला और ब्रॉन्ज मेडल मैंने प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि एक लंबे समय से मैं खेल की तैयारी कर रहा था और पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मेरा सहयोग करते थे.

देश का गौरव गगन

गगन ने बताया कि बैडमिंटन के डबल मैच में मेरे साथी नीदरलैंड पुलिस में नियुक्त भारतीय मूल के सुनील दहिया थे. हम दोनों खिलाड़ियों द्वारा मलेशिया को हराकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं कि देश का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर करने का मुझे मौका मिला. ईटीवी भारत से बातचीत में नीदरलैंड से ब्रॉन्ज मेडल जीत कर आए उत्तर प्रदेश पुलिस के गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में तैनात 2011 बैच के कांस्टेबल गगन ने बताया कि हम मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और मेरे पिता भी उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त थे.

उन्होंने बताया कि पढ़ाई के समय से ही बैडमिंटन खेल में मेरी रुचि थी. उन्होंने बताया कि जिस मेडल को मैंने जीता है इसमें सिर्फ मेरे अकेले कि मेहनत नहीं बल्कि मेरे उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन का परिणाम है, जिसका श्रेय मेरे घरवालों और मेरे अधिकारियों के साथ ही मुझे खेले के लिए प्रोत्साहित करने वाले अन्य पुलिस कर्मियों का है. इनका में तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details