दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आंतकी हमले की आशंका के बाद नोएडा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन क्लीन - नोएडा में ऑपरेशन क्लीन

दिल्ली में आतंकवादी खतरे के इनपुट मिलने के बाद से ही नोएडा पुलिस सतर्क हो गई है. किसी भी तरह की क्रिमिनल एक्टिविटी को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर नोएडा में ऑपरेशन क्लीन चलाया गया.

ऑपरेशन क्लीन

By

Published : Oct 22, 2019, 8:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली में आतंकवादी खतरे के इनपुट मिलने के बाद से ही दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली से सटे होने के कारण नोएडा पुलिस भी सतर्क है. त्यौहार को देखते हुए किसी क्रिमिनल एक्टिविटी को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन के तहत अभियान चलाया गया.

नोएडा में ऑपरेशन क्लीन

जिसने सभी मॉल्स, मेट्रो स्टेशन, सभी स्कूल कॉलेज, पब्लिक प्लेस पर चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सभी आला अधिकारी और थाने के पुलिस जांच कर रही है. जिससे कि किसी भी क्रिमिनल एक्टिविटी को रोका जा सके.

इन स्थानों की गई जांच
नोएडा सैक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल, मल्टीस्टोरी पार्किंग और सैक्टर 18 मेट्रो स्टेशन की जांच करते आलाअधिकारी ने बाजारों, मॉल्स एवं मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की. पूरे जनपद में 16 मॉल और 33 मेट्रो स्टेशन व अन्य पार्किंग की चेकिंग की गई. इस दौरान 1 कार, एक थ्री व्हीलर और 5 मोटरसाइकिल भी सीज की गई.

इस अवधि में 8 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा 1 देशी तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 15 पेटी अवैध शराब, 1 मोबाइल फोन बरामद किये. एसएसपी का कहना है की ये अभियान इसलिए चलाया जा रहा है की कोई क्रिमिनल एक्टिविटी न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details