नई दिल्ली/नाेएडाःराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अपराधियों और माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. यहां कुर्की के साथ ही जिला बदर की भी कार्रवाई की जा रही है. इन्हीं कार्रवाई हो के तहत शुक्रवार काे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई.
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा गोलू उर्फ विकास पुत्र रोहताश जाटव, आकाश पुत्र रोहताश जाटव, रोहित पुत्र ज्ञान चन्द्र, एसन उर्फ यशपाल पुत्र राजबल और विपिन कुमार पुत्र हरि सिंह को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर किया गया है. पांच अपराधियों को जिला बदर किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पूर्व में भी कई बदमाशों को जिला बदर किया गया है और कुछ बदमाशों की संपत्ति को कुर्क करने का काम किया गया है.