दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ऑटो एक्सपो की सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने की बैठक - Noida Auto Expo security arrangements

ऑटो एक्सपो में आने वाले विदेशी और भारत के विजिटर्स की सुरक्षा को लेकर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने एक बैठक की. इस बैठक में एसीपी, डीसीपी और एसएचओ सभी शामिल हुए.

Noida Police Commissioner meets in view of security arrangements of Auto Expo
नोएडा: ऑटो एक्सपो की सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने की बैठक

By

Published : Feb 5, 2020, 7:51 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 5 फरवरी से शुरू ऑटो एक्सपो शुरू होने जा रहा है. देर शाम पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बैठक की. ये बैठक ऑटो एक्सपो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में मौजूद सभी अधिकारी और होटल मालिक

'कोई लापरवाही न बरती जाए'
ऑटो एक्सपो में आने वाले विदेशी और भारत के विजिटर्स की सुरक्षा को लेकर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने एक बैठक की. इस बैठक में एसीपी, डीसीपी और एसएचओ सभी शामिल हुए.

इस बैठक में होटल्स के मालिक भी मौजूद रहे. इसके अलावा परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में आए सभी अधिकारियों को पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि इस एक्सपो के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए.

'आईडी कार्ड के बिना रूम नहीं'
इस बैठक में आलोक सिंह ने होटल मालिकों को निर्देश दिया कि वो अपने होटल में किसी भी व्यक्ति को उसकी आईडी कार्ड लिए बिना रूकने के लिए रूम नहीं देगें. विदेशी विजिटर्स की आईडी प्रूफ लेकर ही रूम देंगे. इसके अलावा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details