नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा में पंद्रह अगस्त पर आज सोमवार काे सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने तिरंगा (Tricolor hoisted in Surajpur police line ) फहराया. इस माैके पर नोएडा पुलिस कमिश्नर ने 10 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया. इन्हें गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और प्रशंसा पत्र दिये गये. पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के साथ विभाग के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी सम्मानित (Noida Police Commissioner honored police) किया गया.
स्वतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत गौतम बुध नगर कमिश्नरी के पुलिस कमिश्नर (Noida Police Commissioner ) आलोक सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) की तैयारी हम लोगों द्वारा 13 तारीख से पूरे जोर-शोर से शुरू कर दी गई थी. हर घर तिरंगा (har ghar tiranga) के साथ ही हर दिलो में तिरंगा का भाव उतारने का उद्देश्य लेकर चले थे.