दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : थाना समाधान दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने खुद सुनी शिकायत

गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरी में आम जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के लिए प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को कमिश्नरी के सभी 27 स्थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित किया जाता है. शनिवार को आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सभी थानों पर उच्च अधिकारियों ने जनता की शिकायतें सुनी और उसना निस्तारण किया. वहीं इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने खुद नोएडा के थाना फेस 3 पर शिकायतें सुनीं.

Noida Police Commissioner
Noida Police Commissioner

By

Published : Jun 26, 2022, 2:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरी में आम जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने के लिए प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को कमिश्नरी के सभी 27 स्थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित किया जाता है. शनिवार को आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सभी थानों पर उच्च अधिकारियों ने जनता की शिकायतें सुनी और उसना निस्तारण किया. वहीं इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने खुद नोएडा के थाना फेस 3 पर शिकायतें सुनीं.

पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार जनसुनवाई करते हुये जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से कमिश्नरेट के सभी 27 थानों पर आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस, जिसमें आईजीआरएस से संबंधित करीब 51 प्रार्थना पत्र मिले, जिसमें करीब 33 का निस्तारण और शेष संबंधित को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए. 45 शिकायती प्रार्थना पत्र मिले जिसमें से ज्यादातर का निस्तारण कर दिया गया. वहीं राजस्व से संबंधित होने वाले प्रार्थना पत्र संबंधित को निस्तारण के लिए भेजा गया.

थाना समाधान दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने खुद सुनी शिकायत

ज्वाइंट पुलिस कमिश्रर लव कुमार द्वारा थाना सूरजपुर व थाना बीटा-2 पर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई करते हुये प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया. इसके साथ ही पूर्व लंबित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया. ज्वाइंट सीपी लव कुमार द्वारा द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में आए लोगों से जनसंवाद भी किया गया.

थाना समाधान दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने खुद सुनी शिकायत

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में आए लोगों से जनसंवाद भी किया गया. साथ ही उनकी सभी शिकायतों को अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आश्वस्त किया गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details