दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोविड प्रोटोकॉल का बॉर्डर पर पालन करने में जुटी नोएडा पुलिस - नोएडा में कोरोना महामारी

नोएडा में बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले और नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन वाहनों पर विशेष निगाह रखी जा रही है, जिसमें लोग आवश्यकता से अधिक बैठकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं.

noida police checking vehicles at border during curfew
चेकिंग

By

Published : May 8, 2021, 2:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए शासन के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने आंशिक कर्फ्यू की घोषणा की है. जिसके तहत जिले के सभी बॉर्डर पर सघन रुप से वाहनों की दिन और रात में चेकिंग की जा रही है.

बॉर्डर पर पालन करने में जुटी नोएडा पुलिस

कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत दिए गए निर्देशों में पुलिस बॉर्डर पर खासतौर से वाहनों को चेक करने में विशेष ध्यान रख रही है. जिससे चार पहिया वाहनों पर 4 लोगों से अधिक सवार होकर कोई ना जा सके. साथ ही दोपहिया पर दो लोग सवार होने चाहिए. सभी के चेहरे पर मास्क अनिवार्य है. वहीं गाड़ियों को चलाने वाले के पास ई-पास या आई कार्ड होना अनिवार्य है. अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

दिन और रात की जा रही चेकिंग

कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में आंशिक कर्फ्यू की घोषणा की गई है. जिसके तहत जिले के सभी बॉर्डर की स्थिति यह है कि सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है और जिले के अंदर आने वाले सभी वाहनों को सघनता से चेक किया जा रहा है.

प्रोटोकॉल के तहत जो नियम बनाए गए हैं, उन मानकों के आधार पर चेक किया जा रहा है. चार पहिया वाहन में 4 लोगों से अधिक की अनुमति नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन के दौरान सख्ती से वाहन चेकिंग में जुटी पुलिस

बसों की स्थिति यह है कि एक सीट पर एक ही व्यक्ति बैठेगा, दो पहिया वाहनों पर दो लोगों की अनुमति दी गई है. गाड़ियों में बैठे हर व्यक्ति के फेस पर मास्क होना अनिवार्य है. इसके साथ ही जो भी जिले के अंदर प्रवेश करेंगे, उनके पास या तो ई-पास या आई कार्ड होना अनिवार्य है. साथ ही जिस किसी के भी जरिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. प्रोटोकॉल का पालन नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर देखा गया, जहां नुकीले बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा वाहनों को चेक किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:-किसानों का दिल्ली चलो आंदोलन, DND पर बढ़ाई सख्ती, चेकिंग शुरू

ज्वाइंट सीपी का क्या है कहना

कोविड-19 महामारी के तहत लगाए गए आंशिक कर्फ्यू के प्रोटोकॉल मैं पुलिस द्वारा बॉर्डर पर की जा रही चेकिंग के संबंध में ज्वाइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले और नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-नाइट कर्फ्यू: ग्रेटर नोएडा में वाहन चेकिंग में लगी पुलिस, काटे चालान

साथ ही उन वाहनों पर विशेष निगाह रखी जा रही है, जिसमें लोग आवश्यकता से अधिक बैठकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं. संदेह और संदिग्ध होने पर गाड़ियों के नंबर भी नोट किए जा रहे हैं और उनके खिलाफ धारा 188 के साथ ही 41 की भी कार्रवाई की जा रही है, जो आने वाले समय में भी लगातार स्थिति को देखकर जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details