नई दिल्ली/नोएडा : आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लव कुमार ने इस चेकिंग अभियान का नेतृत्व किया, साथ ही उपस्थित पुलिस व केंद्रीय अर्धसैनिक बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अभियान के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स, डॉग स्क्वायड व एंटी सबोटाज टीम के साथ बार्डर, संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों , मेट्रो स्टेशन , पार्किंग, मॉल आदि की चेकिंग की गई .
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 व गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डॉग स्क्वायड, एंटी सबोटाज टीम व स्थानीय पुलिस बल के साथ बार्डर, संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों, मेट्रो स्टेशन, पार्किंग, मॉल आदि की चेकिंग की गई. चेकिंग अभियान के अंतर्गत नोएडा जोन के थाना फेस 1 क्षेत्र के अन्तर्गत अशोक नगर बार्डर पर चेकिंग की गयी. सेन्ट्रल नोएडा जोन के अन्तर्गत थाना बिसरख क्षेत्र के अन्तर्गत गौर सिटी मॉल व पार्किग एवं महागुन मार्ट का पार्किंग एरिया एवं आसपास के क्षेत्र में चेकिंग की गयी. साथ ही ग्रेटर नोएडा जोन के थाना बीटा-2 व नॉलेज पार्क के क्षेत्रान्तर्गत परी चौक के आसपास चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स, डॉग स्क्वायड व एंटी सबोटाज टीम के साथ बार्डर, संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों, मेट्रो स्टेशन, पार्किंग, मॉल आदि की चेकिंग की गयी.