नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 57 के पास चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 58 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 57 के पास चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस ने दो बाइक सवार बदमाशों को शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका, जिसपर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया गया. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं गिरफ्त में आए आरोपी का साथी बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया.
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाश ये भी पढ़ें:मुठभेड़ में दबोचा बदमाश, राजेश बवानिया गैंग के लिए करता था काम
गिरफ्त में आए आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में बदमाशों द्वारा दर्जनों वारदातों को अंजाम देने के पता चला. साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन औक लूट के 52,250 रुपये नगद बरामद किये है.
मामले की जानकारी देते हुए एडिश्नल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि वर्ष पूर्व में भी आरोपी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं, जिसमें 2017 में सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गार्ड को चाकू मारकर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके अलावा वर्ष 2019 में थाना खोडा क्षेत्र में तीन साथियों ने मिलकर एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर टैक्सी की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप