दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में पांच सट्टेबाज गिरफ्तार, सामान बरामद - five bookies arrested noida

नोएडा पुलिस ने पांच सट्टेबाजो को गिरफ्तार किया है. एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

noida police caught five bookies
noida police caught five bookies

By

Published : Jan 19, 2022, 9:57 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: विधानसभा 2022 निर्वाचन को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस जगह-जगह पर एरिया डोमिनेशन का काम कर रही है. साथ ही भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी सिविल पुलिस के साथ फ्लैग मार्च कर रही है. इसी एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिस द्वारा थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित हरौला में 4 सट्टेबाजों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में नकदी , सट्टे की पर्ची सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.

नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा खेल रहे 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, रजिस्टर हिसाब सट्टा व बंडल पर्ची सट्टा बरामद हुआ है.

थाना फेस-1 पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा खेल रहे 4 अभियुक्त अतीक पुत्र शरीफ निवासी शेखवाडा, थाना सिकन्द्रबाद, बुलन्दशहर , सेम पुत्र समद निवासी देवीपुर, थाना सतव, माल्दा, पश्चिम बंगाल, राकेश पुत्र रामानन्द निवासी हुसैनपुर, थाना गिरवा, जिला बांदा और नईम पुत्र मुनाजर निवासी ललियाना, थाना किठोर, मेरठ को हरौला, सेक्टर- 5 से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से 33,500 रूपये नगद, 02 मोबाइल फोन, 04 कैलकुलेटर, एक रजिस्टर हिसाब सट्टा , 02 पेन व 47 बंडल पर्ची सट्टा बरामद हुए है.

पढ़ें:दिल्ली में मर्डर : ख्याला में तीन हफ्तों में तीसरी हत्या

एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है, साथ ही इनके द्वारा क्षेत्र में कब से सट्टे का कार्य किया जा रहे है. इसकी जानकारी की जा रही है और कितने लोग शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना फेस-1, नोएडा पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details