दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: नाइट कर्फ्यू का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस - noida news update

कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर नोएडा पुलिस सक्रिय हो गई है. नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस कर्मी वाहन की चेकिंग के साथ ही लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

noida police came on the road to follow the night curfew
noida police came on the road to follow the night curfew

By

Published : Dec 26, 2021, 7:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए, साथ ही आगामी विधानसभा और नए साल को भी ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की गई है. साथ ही गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगा दी गई है, जो 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी.

तमाम आदेशों-निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के लिए सड़क पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में आम जनता को पालन कराने के लिए पुलिस ने सड़क पर रात में उतरना आज से शुरू कर दिया है. वहीं नाइट कर्फ्यू को लेकर पुलिस लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है, क्योंकि अभी लोगों को इसकी जानकारी पूरी तरीके से नहीं है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी से सटे बॉर्डर पर भी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है और लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

नाइट कर्फ्यू का पालन कराती पुलिस.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के सक्रिय होने और उसके मरीजों की दिन प्रति दिन संख्या बढ़ने के चलते शासन द्वारा पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू घोषित किया गया है. जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. वहीं तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी द्वारा धारा 144 लगा दी गई है.

आम जनता को नियमों का पूरी तरीके से पालन कराने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर आलोक सिंह खुद सड़क पर उतरे हैं. वहीं कमिश्नर के निर्देश पर उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में बॉर्डर से लेकर माल तक और मॉल से लेकर सड़क तक भीड़-भाड़ कई इलाके और बाजार सघन रूप से चेक किए जा रहे हैं और लोगों को कोविड-19 महामारी के गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को नाइट कर्फ्यू के संबंध में जानकारी देते हुए रात में बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है.

वाहन की चेकिंग करती पुलिस.

पढ़ें:Delhi Courts Weekly Round-Up: पिछले सप्ताह के कुछ खास ऑर्डर-जजमेंट पर एक नजर

नाइट कर्फ्यू और ओमीक्रोन के नए वेरीएंट के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई और लोगों को जागरूक करने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी टू नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि नाइट कर्फ्यू को लेकर अभी आम जनता को पूरी तरीके से जानकारी नहीं है, जिसके संबंध में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों को और बिना काम के सीमावर्ती क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिले के सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर सघन रूप से वाहनों को चेक किया जा रहा है और उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details