दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर - इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी

नोएडा पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों से ठगी (Fraud In The Name Of insurance) करने वाले 2 आरोपियों को सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी कॉल सेंटर ( Fake Call Centre) के जरिए विभिन्न कंपनियों की जीवन बीमा पॉलिसी का रिनुअल करने और उसकी मैच्यूरिटी को लेकर लोगों को बड़ी रकम मिलने का लालच देते थे.

Noida Police Busted Fake Call Centre Two Arrested
गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2021, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:इंश्योरेंस पॉलिसी कराने के नाम पर अगर आपके पास कोई फोन जा रहा है तो सावधान हो जाइए, हो सकता है कि आपको अच्छी स्कीम बता कर आपके साथ ठगी की जा रही हो और आप अपना सब कुछ डिटेल बता कर ठगी के शिकार हो जाएं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस3 पर आया.

यहां फर्जी कॉल सेंटर (Noida Fake Call Center) चलाकर इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने और लेप्स पॉलिसी को रिलीव तथा प्री मेच्योर कर भारी धनराशि देने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल फोन, बेसिक फोन, सिम कार्ड, सीपीयू, मोहर, डायरी सहित अन्य सामान बरामद किया है.

इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस थर्ड पर गुरुवार को संजीव पुत्र विवेक कुमार सीनियर मैनेजर फ्रॉड कंट्रोल पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस प्लेटटिनम टावर सेक्टर 47 सोहना रोड गुरुग्राम हरियाणा ने लिखित तहरीर दी है. तहरीर है कि 20 से 30 लड़के-लड़कियां जिनका नाम-पता अज्ञात है, द्वारा मेरी कंपनी पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस के नाम से सेक्टर 63 में h150 की पहली मंजिल पर निंबाज सलूशन फर्जी कॉल सेंटर खोल कर पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के नाम से धोखाधड़ी कर फर्जी कॉल सेंटर चलाने का काम कर रहे हैं.

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 419, 420 ,467 ,468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. थाना क्षेत्र के सेक्टर 63 में छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया गया.जहां इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने व लेप्स पॉलिसी को रिलीव तथा प्रीमेच्योर कर भारी धनराशि देने के नाम पर ठगी की जा रही थी.

ये भी पढ़ें-जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से दोस्ती कर हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरफ्तार

मौके से पुलिस ने शुभम राणा निवासी हापुड़ और सत्यम निवासी सिवान बिहार को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से कॉल सेंटर में लगे 9 सीपीयू, 25 मोबाइल फोन, 11 बेसिक फोन,11 सिम कार्ड, एक मोहर, 50 डायरी ,नोटपैड, रजिस्टर, पॉलिसी से संबंधित अन्य दस्तावेज बरामद किया है.कंपनी मालिक का नाम छत्रपाल उर्फ सिद्धार्थ शर्मा प्रकाश में आया है. जो अभी मौके से फरार है. जिसकी पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-नोएडा: इंश्योरेंस के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि मुख्य आरोपी छत्रपाल उर्फ सिद्धार्थ शर्मा अपने साथियों शुभम राणा और सत्यम के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर पीएनबी मेटलाइफ, केनरा, एचएसबीसी, ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस एंड एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से टाइअप होना बताकर उनकी इंश्योरेंस पालिसी ग्राहकों को बेच रहे थे. लेप्पस हुई पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर व पॉलिसी मेच्योरिटी के नाम पर भारी धनराशि देने का लालच देकर धोखाधड़ी कर ग्राहकों से पैसा हड़प रहे थे.

ये भी पढ़ें-पॉलिसी रिन्यूअल के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details