नई दिल्ली/नोएडा:नकली नोट छाप कर बाजार में चलाने वाले तीन शातिर अपराधियों को नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट नोटों के साथ ही नोट छापने वाली मशीन और अन्य सामान भी बरामद किये हैं.
नोएडा पुलिस ने किया नकली नोट छापने वाली गैंग का भंडाफोड़ - नकली नोट छापने वाले गिरफ्तार
दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में नकली नोट छाप कर बाजार में चलने वाले तीन शातिर अपराधियों को नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट के साथ ही नोट छापने वाली मशीन और अन्य सामान भी बरामद किये हैं.
नकली नोट छापने वाले आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले 3 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लगभग 29 हजार 900 रुपये मूल्य के तैयार भारतीय नकली नोट व 100 रुपये के 5 अर्द्धनिर्मित नोट, एक कलर प्रिन्टर, असली दो हजार के नोट और अन्य सामन बरामद किये हैं. नकली नोट बनाने वाल अपराधियों की पहचान रजनीश, रामप्रताप और सुरजीत के रूप में हुई है.
एडीसीपी सेंट्रल जोन के अनुसार
आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी. ने बताया कि सभी अभियुक्त मिलकर नकली नोट तैयार करते थे और इन नकली नोटों को गली-मोहल्लों की छोटी दुकानों, बाजारों और रेहड़ी वालों को देकर सामान खरीदते थे. आरोपियों ने नोएडा, गाजियाबाद आदि स्थानों पर लगभग 20,000 रुपये के नकली नोटों को चलाया है.