नई दिल्ली/नोएडा:दिल्लीएनसीआर क्षेत्र के कई थानों के लिए नासूर बने एक शातिर लुटेरे का नोएडा के थाना फेज 3 क्षेत्र में एफ एंड जी रोड के पास एनकाउंटर किया गया.
पुलिस नोएडा के थाना फेज 3 इलाके में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी अभियान चला रही थी. इस दौरान बदमाश बाइक पर जा रहा था, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार शुरुआती पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार बदमाश ने नोएडा एनसीआर इलाके में एक दर्जन से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया है.गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस और एक खोखा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद की गई है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि अभियुक्त आकाश शातिर किस्म का अपराधी है, जो एनसीआर क्षेत्र व आस पास के जिला में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध एक दर्जन से अधिक चोरी/लूट के अभियोग पंजीकृत है.आरोपी के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी की जांच की जा रही है.