नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Police) केबीटा-2 थाना पुलिस ने प्रेमी की हत्या की साजिश (Boy Friend Murder Plan) रचने वाली एक प्रेमिका को यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway) से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है. प्रेमिका ने भाड़े के शूटरों से अपने प्रेमी की हत्या करवाने की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने शूटरों को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी.
प्रेमी की हत्या करवाने जौनपुर जा रही शादीशुदा प्रेमिका गिरफ्तार, दो शूटर फरार - यमुना एक्सप्रेसवे पर हथियार के महिला गिरफ्तार
जौनपुर में अपने प्रेमी की हत्या करवाने जा रही प्रेमिका को ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने जीरो पॉइंट के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या करवाने के लिए चार लाख रुपये में दो शूटरों को तैयार किए थे.
दरअसल प्रेमिका, प्रेमी के अचानक दूसरी लड़की से शादी करने पर आहत थी. दोनों के बीच पिछले करीब 10 सालों से प्रेम संबंध थे. फिलहाल, पुलिस शूटरों की तलाश कर रही है. प्रेमिका की पहचान प्रमिला चौहान, पत्नी अनुज चौहान निवासी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के रूप में हुई है. पुलिस ने महिला के कब्जे से तमंचा, प्रेमी का फोटो, दो मोबाइल फोन व पहचान पत्र बरामद किया है.
ये भी पढ़ें :नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्ता प्रमिला चौहान राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) वीवीआईपी मॉल के पास एसजी इम्प्रेशन प्लस फ्लैट नं0-811 गाजियाबाद की रहने वाली है. इसके बेटे को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके घर पर अंकुर नाम का टीचर आता था. ट्यूशन के दौरान अंकुर से प्रेम हो गया. पिछले 10 सालों से प्रेम संबंध लगातार चल रहे थे. अचानक अंकुर अपने गांव जौनपुर चला गया. इसके बाद उसने वहां शादी कर ली. इससे आहत होकर महिला ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Police) के भाड़े के शूटर को चार लाख रुपये की सुपारी दी. योजना के तहत मंगलवार को महिला जीरो प्वाइंट पर अवैध हथियार के साथ भाड़े के शूटरों का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में फरार शूटर कौशिन्दर और भोला की तलाश की जा रही है.