नई दिल्ली/नोएडा :एक महिला द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अमेठी जनपद से नोएडा लाया गया, जिसके संबंध में चाइल्ड ट्रैफिकिंग की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के नेतृत्व में थाना AHTU टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के अन्दर नाबालिग लड़की को बरामद किया गया. 18 अप्रैल को अमेठी की रहने वाली एक महिला ने पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला को फोन पर सूचना दी कि उसकी छोटी बहन 17 वर्ष को एक अनीता नाम की महिला बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है. उन्हें डर है कि वह उसको मानव तस्करी या किसी अन्य अवैध कार्य में शामिल कर देगी.
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिला ने किया युवती का अपहरण, गिरफ्तार - महिला ने किया युवती का अपहरण
नोएडा पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है,जो अमेठी जनपद से एक नाबालिग लड़की को अपने साथ बहला फुसला कर ले आई.
चाइल्ड ट्रफिकिंग की सूचना प्राप्त होने पर सूचना को गम्भीरता से लेकर थाना AHTU टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सर्विलांस सैल और चौकी सलारपुर पुलिस के सहयोग से सिर्फ 24 घन्टे के अन्दर 17 वर्षीय नाबालिग लड़की और आरोपी महिला को बरामद कर किया गया. दोनों से गहनता से पूछताछ की गई. इस दौरान यह बात सामने आई कि श्रीमती अनीता ने लगभग 8 माह पहले सोशल मीडिया के माध्यम से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी. कुछ दिनों बाद अनीता उसके घर जिला अमेठी उससे मिलने गयी और करीब एक माह उसके पास रहकर वापस नोएडा आ गई. सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लड़की के संपर्क में रही. फिर करीब चार पांच दिन बाद अनीता फिर उसके गांव गई और नाबालिग लड़की को अपने साथ नोएडा ले आई.
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की को एक महिला लेकर नोएडा गई हुई है. सूचना के आधार पर नाबालिग लड़की को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना एवं बरामदगी के बाद थाना AHTU गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा थाना फुरसतगंज, जनपद अमेठी की पुलिस से संपर्क करके उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. नाबालिग लड़की और आरोपी महिला को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए थाना फुरसतगंज जिला अमेठी को सौंप दिया गया है.