मॉर्निंग वॉकर्स के साथ करता था छिनैती, पुलिस ने किया गिरफ्तार - नोएडा लोगों को लूटने वाला गिरफ्तार
स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर मॉर्निंग वॉकर्स को निशाना बनाने वाले एनसीआर क्षेत्र के लुटेरे को शनिवार की सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस और बदमाश के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस नोएडा स्पाइस मॉल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी, इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार संदिग्ध युवक को देखा, जिसे उसने रुकने का इशारा किया. इसके बाद बाइक सवार भागने लगा, पुलिस ने पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. शुरुआती जांच में बदमाश के पास से लूट का मोबाइल, चोरी की मोटरसाइकिल और सामान बरामद किया गया है.
चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच स्पाइस मॉल के पास हुई. पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरे सूरज पुत्र महावीर निवासी दिल्ली के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया. घायल बदमास के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल पैशन प्रो, दो लूटे हुए मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाश पर दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.