नई दिल्ली/नोएडाः फेस-3 थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो आधा दर्जन से अधिक चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी के मोटरसाइकिल भी बरामद किया है, जो दिल्ली से चुराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
नोएडाः बाइक और हथियार के साथ शातिर चोर अरेस्ट - अमित कुमार सिंह
नोएडा फेस-3 थाना पुलिस द्वारा 1 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से हथियार और एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
नोएडा से चोर गिरफ्तार
आरोपी का नाम अंकित कश्यप बताया गया है, जिसे एफएनजी रोड गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/25ए व धारा 411 के तहत केस दर्ज किया है.
इस संबंध में फेस-3 थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का लुटेरा है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में चोरी और लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी पर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में कुल 9 मामले दर्द है.