नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना इलाके में बर्तन साफ करने और यूनानी दवा देने के नाम पर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख रुपये नगद सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय के मुताबिक, अभियुक्त शातिर हैं. पॉश सोसाइटी व कॉलोनी में घूमकर आम जनता के साथ धोखाधड़ी, चोरी व लूट की घटना को अंजाम देता था.फर्जी डाक्टर बनकर यूनानी पद्धति से इलाज करने की बात कहकर ठगी करता था.
उन्होंने बताया कि इनके द्वारा बीटा-टू थाना क्षेत्र में 25 सितंबर को पीड़ित शिवम सिंह के घर में उनकी पत्नी से पीतल व तांबे के बर्तनों को पाउडर से साफ करने के बहाने कान के कुंडल व गले का पैंडल लूटकर फरार हो गये थे.