नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने गुरुवार को मोबाइल दो लुटेरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. लुटेरे चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. दोनों आरोपियों पर एनसीआर के विभिन्न थानों में चोरी और लूट के दर्जनभर मुकदमे दर्ज है.
पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे
गुरुवार को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने 2 वाहन चोरी करने वाले लुटेरों को धर-दबोचा. गिरफ्त में आए दोनों लुटेरों की पहचान आदित्य और आकाश के नाम से हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिझोड रेड लाईट के पास से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 8 मोबाइल और 6 मोटरसाइकिल बरामद की है. जानकारी के मुताबिक आरोपी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल मोबाइल स्नेचिंग में करते थे.