नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 39 पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक बदमाश पैरोल पर 2 माह पहले छूट कर आया था और समय सीमा समाप्त होने के बावजूद भी हाजिर नहीं हुआ था. वही गैंगस्टर एक्ट का वांछित भी चल रहा था.
दोनों बदमाश पहले सेक्टर 39 थाने से ही जेल जा चुके हैं. दोनों बदमाशों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर 100 के पास से गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं. बदमाशों के पास से तमंचा 315 बोर और चाकू बरामद किया गया है.