दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: गैंगस्टर एक्ट के वांछित बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे - सेक्टर 39 थाना नोएडा

नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.

two miscreants arrested
दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2020, 10:00 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 39 पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक बदमाश पैरोल पर 2 माह पहले छूट कर आया था और समय सीमा समाप्त होने के बावजूद भी हाजिर नहीं हुआ था. वही गैंगस्टर एक्ट का वांछित भी चल रहा था.

दो बदमाश गिरफ्तार

दोनों बदमाश पहले सेक्टर 39 थाने से ही जेल जा चुके हैं. दोनों बदमाशों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर 100 के पास से गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं. बदमाशों के पास से तमंचा 315 बोर और चाकू बरामद किया गया है.


दोनों बदमाशों की पहचान आमिर पुत्र शहाबुददीन निवासी खजूर कॉलोनी, सदरपुर, सेक्टर-45 नोएडा और पवन पुत्र नत्थू निवासी, खजूर कॉलोनी, सदरपुर, सेक्टर 45 नोएडा के रूप में की गई है. जिन्हें बॉटनिकल गार्डन गेट नं-3 नोएडा और स्टेट बैंक सेक्टर 100 नोएडा तिराहे से गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्त आमिर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और अभियुक्त पवन के पास से एक चाकू बरामद किया गया है. अभियुक्त आमिर 2 माह के पैरोल पर आया था जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details