दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : ATM मशीन लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - नोएडा पुलिस ने दो शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों के गिरफ्तार किया है, जो ATM लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, एटीएम तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला हथौड़ा और एक छेनी बरामद किया है.

noida police arrested two miscreants who robbed atm machine
एटीएम मशीन लूट करने वाले दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

By

Published : Jun 3, 2021, 11:55 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के कोतवाली फेज 3 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया. इसके बाद पुलिस ने कॉम्बिंग कर उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, एटीएम तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला हथौड़ा, एक छेनी और मोटरसाइकिल बरामद किया है.

एटीएम मशीन लूट करने वाले दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश का नाम शहनवाज उर्फ मुन्ना है. कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश का नाम हैदर है. देर रात करीब 2 बजे के करीब छिजारसी गांव में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण बदमाशों का यह प्रयास सफल नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें :साउथ दिल्ली में आशिकी में मर्डर, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की ओर से बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे. इसके लिए पार्थला गोलचक्कर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल चार मूर्ति गोलचक्कर की तरफ से आती दिखाई दी. पुलिस टीम ने उसे जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने रुकने की जगह पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें :सनलाइट कॉलोनी: पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया, जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया. दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है. दिल्ली एनसीआर में कई एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details