नई दिल्ली/नोएडा:चोरी की वारदातों को लगातार देने वाले दो शातिर चोरों का दिन उस दिन खराब निकला, जब नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी के पास एक सेंट्रो कार चोरी करने पहुंचे. कार चोरी करते समय मौके पर मौजूद पब्लिक ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही वह गाड़ी भी बरामद हो गई, जिस गाड़ी को चोर चोरी करने गए थे. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटा रही है. वही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.
नोएडा: रंगे हाथों पकड़े गए कार चोरी करने वाले बदमाश - noida latest crime news
नोएडा पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों को पब्लिक की मदद से पकड़ा गया है.
पब्लिक की मदद से पकड़े गए चोर
थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा कार चोरी कर रहे 2 शातिर वाहन चोर शिवम और इन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से सेन्ट्रो कार डीएल 7 सीई 6153 बरामद की गई है. चोरी करते हुए पकड़े गए चोरों के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं. जो थाना क्षेत्र व एनसीआर क्षेत्र में खड़े वाहनों को चोरी करते हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 379/411 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है.