दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने बादलपुर में दाे बदमाशाें काे किया गिरफ्तार - नोएडा में दाे वाहन चाेर गिरफ्तार

थाना बादलपुर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लुटेरे व वाहन चोर गैंग के दाे शातिर अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच तमंचे, 11 जिन्दा कारतूस, फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक, चोरी के जेवरात, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किये हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं. नाम बदल बदल कर वारदात को अंजाम दिया करते थे.

नोएडा पुलिस ने बादलपुर में दाे बदमाशाें काे किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बादलपुर में दाे बदमाशाें काे किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2022, 6:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने साेमवार काे रॉयल सिटी गेट के पास ग्राम खेडा धर्मपुरा से चेकिंग के दाैरान राजू तिवारी उर्फ रिजवान खां और संजय तिवारी उर्फ रिंकू उर्फ अकील खान काे गिरफ्तार किया. दाेनाें के पिता का नाम कृष्णगोपाल तिवारी उर्फ करीम खान बताया जाता है. इनके कब्जे से पांच तमंचे, 11 जिन्दा कारतूस, फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक, चोरी के जेवरात, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किये हैं. नाम बदल बदल कर वारदात को अंजाम दिया करते थे.


बदमाशों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में जानकारी देते हुए सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि अभियुक्ताें के विरुद्ध जनपद हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, खीरी लखीमपुर, बलरामपुर में गंभीर धाराओ में कई मामले दर्ज हैं. अभियुक्त राजू तिवारी उर्फ रिजवान वर्ष 2011 में लखनऊ पुलिस की हिरासत से फरार हो चुका है.

बरामद सामान.

इसे भी पढ़ेंःलुटेरों के गैंग से नोएडा पुलिस की हुई मुठभेड़, दो लुटेरों को लगी गोली

इसके अलावा वर्ष 2010 में कोतवाली नगर हरदोई की हवालात में जहर खा लिया था. संजय तिवारी उर्फ रिंकू उर्फ अकील खान वर्ष 2004 में हरदोई पुलिस की हिरासत से फरार हो चुका है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details