नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-20 और थाना सेक्टर-49 पुलिस ने 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर दूसरी जगहों से शराब लाकर नोएडा में सप्लाई किया करते थे. गिरफ्तार तस्करों के पास से शराब के साथ चरस भी बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं. ये नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहे थे.
शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान
नोएडा के दो अलग-अलग थाना पुलिस ने शराब और चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. नोएडा की थाना सेक्टर-49 पुलिस शराब और चरस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है.
पुलिस ने चरस और शराब के साथ पकड़ा
पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के चलते नोएडा सेक्टर-78 में भूरा कबाड़ी चौराहे से एक तस्कर जोगेन्द्र उर्फ डालू को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसका साथी ओमवीर मौके से भागने में सफल रहा.