दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एक्शन में नोएडा पुलिस! कई इलाकों से शराब और चरस जब्त, 2 तस्कर अरेस्ट - एक्साइज एक्ट

नोएडा की थाना सेक्टर-49 पुलिस शराब और चरस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. नोएडा के दो अलग-अलग थाना पुलिस ने शराब और चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.

Noida police arrest smugglers, smugglers
तस्कर अरेस्ट

By

Published : Dec 3, 2019, 10:31 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-20 और थाना सेक्टर-49 पुलिस ने 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर दूसरी जगहों से शराब लाकर नोएडा में सप्लाई किया करते थे. गिरफ्तार तस्करों के पास से शराब के साथ चरस भी बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं. ये नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहे थे.

शराब और चरस के साथ 2 तस्कर अरेस्ट

शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान
नोएडा के दो अलग-अलग थाना पुलिस ने शराब और चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. नोएडा की थाना सेक्टर-49 पुलिस शराब और चरस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है.

पुलिस ने चरस और शराब के साथ पकड़ा
पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के चलते नोएडा सेक्टर-78 में भूरा कबाड़ी चौराहे से एक तस्कर जोगेन्द्र उर्फ डालू को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसका साथी ओमवीर मौके से भागने में सफल रहा.

गिरफ्तार किए गए आरोपी ओमवीर के पास से 650 ग्राम चरस और 10 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है.

एक और तस्कर की हुई गिरफ्तारी
वहीं थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शराब तस्करी करने वाला एक शराब तस्कर महादेव पासवान को 92 क्वार्टर इंपेक्ट व्हिस्की हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया हैं.

एक्साइज और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने दोनों ही आरोपियों पर 60 एक्साइज एक्ट में कार्रवाई की है. वहीं थाना सेक्टर-49 पुलिस ने 60 एक्साइज एक्ट के साथी जोगेन्द्र उर्फ डालू पर एनडीपीएस एक्ट के में भी कार्रवाई की है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details